Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
07 Mar 2022
Automobile

फरवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की सालाना रिटेल बिक्री में 7.41 % की वृद्धि

By News Date 07 Mar 2022

फरवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की सालाना रिटेल बिक्री में 7.41 %  की वृद्धि

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में टाटा, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और मारुति आगे

भारत में वाणिज्यिक वाहनों की मांग में फरवरी 2022 और इसके बाद लगातार सुधार आ रहा है। इसके चलते इन वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। वर्तमान केंद्र सरकार के बुनियादी ढांचों पर खर्च में की गई बढ़ोतरी और आर्थिक गतिविधियों में आए सुधार के अलावा मालवाहक वाहनों की आवाजाही बढऩे के कारण पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 7.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की फरवरी 2021 में बेची गई 59,395 इकाइयों के मुकाबले फरवरी 2022 में इन वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ कर 63,797 इकाई हो गई। जिन कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री में इजाफा हुआ है उनमें टाटा, महिंद्रा, अशोक लेलैंड, मारुति आदि कंपनियां शामिल हैंं। आइए, जानते हैं इन कंपनियों को कैसे मिल रहा है रिटले सेल बढऩे का यह लाभ? 

टाटा मोटर्स ने खुदरा बिक्री के साथ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कमर्शियल व्हीकल्स की खुदरा बिक्री फरवरी 2022 में जिस गति से बढ़ी है उसमें भारत की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि कोविड महामारी के दौर में 2020 के दौरान सीवी श्रेणी के अंतर्गत एलसीवी (LCV)  की 37,095 यूनिट और एचसीवी की 19,822 यूनिट की खुदरा बिक्री हुई। वहीं एमसीवी श्रेणी की 3,782 यूनिट बिक्री हुई। इससे सालाना आधार पर 0.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अब वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बात करें तो इस कंपनी ने फरवरी 2022 में 27,500 इकाइयों की खुदरा बिक्री कर इस सेगमेंट का नेतृत्व किया वहीं फरवरी 2021 में इसकी 24, 837 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की गई हालांकि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 41.82 प्रतिशत से बढ़ कर 43.11 प्रतिशत हो गई। 

महिंद्रा रहा दूसरे नंबर पर  

माह फरवरी 2022 में कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री में महिंद्रा ने दूसरा स्थान दर्ज कराया है। इसकी बाजार हिस्सेदारी भी  20. 27 प्रतिशत से बढ़ कर 22 प्रतिशत हो गई। यहां बता दें कि जनवरी 2022 में टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री 14,0306  इकाइयां रहीं वहीं फरवरी 2022 में  इस कंपनी ने 14,038 इकाइयों की खुदरा बिक्री की। 

अशोक लेलैंड सहित इन कंपनियों की बढ़ी खुदरा बिक्री 

बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में साल दर साल के हिसाब से  तुलनात्मक रूप से वृद्धि हुई है। यह वृद्धि 15.05 प्रतिशत हो गई। इससे बाजार हिस्सेदारी 14.91 प्रतिशत हो गई। इसी तरह से वीई, मारुति, डेमलर, फोर्स मोटर्स सूची में चौथे नंबर थे। इनकी खुदरा बिक्री फरवरी 2021 में 3,717 इकाइयों से बढ़ कर फरवरी 2022 में 3,913 इकाइयों तक पहुंच गई। हालांकि मारुति सुजुकी ने फरवरी 2021 में 3,277 इकाइयां बेचीं जो वर्ष 2022 के फरवरी माह की 3,281 इकाइयों से कम थी। यहां बता दें कि मारुति सुपर कैरी के लिए उत्कृष्ट मांग देख रही है और इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए हल्के वाणिज्यिक वाहन का उत्पादन पिछले महीने बढ़ाया गया था। 

डेमलर इंडिया और एमएमएल इसुजु की बढ़ी बिक्री 

बता दें कि जर्मन कंपनी के भारतीय ब्रांड डेमलर इंडिया ने फरवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की 1,445 इकाइयां बेंची  वहीं  एसएमएल इसुजु ने 523 यूनिट की बिक्री की। इनके अलावा फोर्स मोटर्स की खुदरा बिक्री में गिरावट देखी गई। इस खंड के अन्य लोगों ने खुदरा बिक्री 3,101 इकाइयां बताई जबकि फरवरी 2021 में यह बिक्री 4,371 इकाइयां थी। इस तरह से सालाना खुदरा बिक्री 7.36 से घट कर 4.86 रह गई। 

टाटा मोटर्स ने विकसित किया अनुभव ऑन व्हील्स डिवीजन 

यहां बता दें कि फरवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहन बिक्री में अग्रणी रही टाटा मोटर्स कंपनी ने हल्के, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (HCV)  की एक लंबी श्रृंखला पेश की है। इसकी ग्रामीण बाजारों में बिक्री बढ़ाने के लिए पहियों पर शोरूम अनुभव लांच किया है। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स द्वारा निर्मित फुल बिल्ट व्हीकल्स डिवीजन अनुभव शोरूम ऑन व्हील्स को टाटा इंट्रा वी 10 पर विकसित किया गया है। 

सीएनजी सीवी में अग्रणी होना चाहता है अशोक लेलैंड 

बता दें कि अशोक लेलैंड सीएनजी वाणिज्यिक वाहनों में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है। वर्तमान में सीएनजी (CNG)  में इसकी मात्र 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। शेष 90 प्रतिशत डीजल चलित वाहन हैं। सीएनजी के साथ अशोक लेलैंड इलेक्ट्रिक, एलएनजी, मैथनॉल जैसे कई वैकल्पिक ईंधन पर काम कर रहा है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us